फतेहपुर. यूपी के फतेहपुर में आर्थिक तंगी को लेकर हुए विवाद में मां-बेटे ने आत्महत्या कर ली. दोनों ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. वहीं पुलिस का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं है.

दरअसल, यह पूरी घटना चांदपुर थाना क्षेत्र के कुलखेड़ा गांव की है. बताया जा रहा कि आर्थिक तंगी के चलते मां-बेटे में अक्सर विवाद होता था. सोमवार सुबह मां और बेटे में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद विकास ने जहर खा लिया. इसकी जानकारी मां मंजू को मिली तो वह सदमे आ गई.

इसे भी पढ़ें- गालीबाज दरोगा का Video Viral: महिला से बीच सड़क की गाली-गलौज, SP ने दिए जांच के निर्देश

इसके बाद मां ने कानपुर स्थित मायके में कॉल कर बेटे के जहर खाने की सूचना दी और खुद भी जहर खा लिया. बाद में पड़ोसी ने मां-बेटे को अमौली स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि विकास एक साल पहले कर्ज लेकर ई-रिक्शा खरीदा था.

इसे भी पढ़ें- गालीबाज दरोगा का Video Viral: महिला से बीच सड़क की गाली-गलौज, SP ने दिए जांच के निर्देश

वह दो माह से ई-रिक्शा नहीं चला रहा था और कर्ज भी नहीं चुका पा रहा था. इधर घर में खानपान का भी संकट खड़ा होने लगा था. इससे मां-बेटे में अक्सर विवाद होता था. जिसकी वजह से दोनों ने आत्मघाती कदम उठा लिया. वहीं थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है.