हापुड़। उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां, एक कलयुगी मां ने अपने डेढ़ साल के मासूम बच्चे की हत्या कर दी। शौहर वसीम से झगड़े के दौरान हैवान बनी मां शबाना ने अपने डेढ़ साल के मासूम बच्चे को दो मंजिला मकान की छत से फेंक दिया, जिससे मासूम बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। वसीम ने बीवी पर FIR कराई। क़ातिल मां अरेस्ट है।
पति से हुआ था झगड़ा
यह पूरा मामला जिले के मजीदपुरा मोहल्ले की गली नंबर सात का है। जहां, वसीम नाम का व्यक्ति अपनी पत्नी शबाना और तीन वर्षीय पुत्र समद, डेढ़ वर्षीय पुत्र आहद और मां-भाई के साथ मकान रहता था। सोमवार दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में उसका डेढ़ वर्षीय पुत्र आहद प्रथम तल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद उसने आनन फानन में अस्पताल रेफर किया गया। जहां, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
READ MORE: रफ्तार ने छीन ली जिंदगी: डंपर ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचला, दो लोगों की थम गई सांसें
बच्चे को छत से फेंककर मारने का आरोप
बताया जा रहा है कि परिजन जैसे ही मासूम का शव लेकर घर पहुंचे तो मोहल्ले की कुछ महिलाओं ने शबाना पर बच्चे को छत से फेंककर मारने का आरोप लगाया। जिसके बाद मौके पर हंगामा मच गया। इस दौरान वसीम ने भी आरोप लगाया कि उसका पत्नी के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसकी वजह से वह काफी गुस्से में थी। इसी गुस्से में उसकी पत्नी ने डेढ़ वर्षीय पुत्र आहद को छत से नीचे फेंक दिया। जिससे उसकी मौत हो गई।
READ MORE: एक झटके में खत्म हो गया परिवार! ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार दंपती समेत 4 की मौत
इधर, हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत करके महिला को हिरासत में लिया। पुलिस ने परिजनों को उचित कार्यवाही करने की आश्वासन दिया है। पूछताछ के दौरान वसीम ने कहा कि 15 दिन पहले भी उसकी पत्नी शबाना ने लड़ाई होने पर गुस्सा होकर डेढ़ वर्षीय पुत्र को फर्श पर पटक दिया था। जिसकी जानकारी लगते ही पड़ोसियों ने जमकर विरोध किया था।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें