संभल। उत्तर प्रदेश के संभल जिले के एसिड अटैक मामले में नया खुलासा हुआ है। यह एसिड अटैक जाह्नवी नाम की युवती ने आरोपी नीशू को प्रेम जाल मे फंसाकऱ उससे वारदात करा दी। जाह्नवी टीचर भावना के मंगेतर की गर्लफ्रेंड थी। उसके मंगेतर की भावना से शादी तय हो गई थी। वह नहीं चाहती थी की उसके बॉयफ्रेंड का किसी और से विवाह हो जाए। इसी क़े चलते उसने नीशू से तेज़ाब कांड करा दिया। अब जाह्नवी भी पकड़ी गई।

जाह्नवी की कहानी

दरअसल, दो साल पहले फौजी उपेंद्र से फेसबुक और इंस्टाग्राम के माध्यम से जाह्नवी से संपर्क हुआ। पति और तीन बच्चों की सच्चाई छिपाकर जाह्नवी ने फौजी को प्रेमजाल में फंसाया। फिर मंदिर में शादी रचाई। सच्चाई उजागर होने पर उपेंद्र ने रिश्ता तोड़ दिया। जिसके बाद जाह्नवी ने बदला लेने की ठानी और सोशल मीडिया पर ‘डॉ अर्चना’ नाम से फेक आईडी बनाई। उसके बाद अमरोहा के नीशू को फंसाया और दोस्ती की आड़ में भावना पर एसिड फेंकने को उकसाया । पुलिस ने इंस्टाग्राम चैट, कॉल रिकॉर्ड और फेक प्रोफाइल से साजिश का पर्दाफाश किया।

READ MORE: रफ्तार ने लगाया जिंदगी पर ब्रेक: ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, किशोर समेत दो की मौत

जल्द चार्जशीट दाखिल होगी

जांच के दौरान खुलास हुआ कि नीशू सिर्फ एक मोहरा था, असली साजिशकर्ता जाह्नवी थी। पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया का दुरुपयोग हो रहा है। भावनात्मक शोषण और हिंसा की योजना बनाई जा रही है। पुलिस ने जाह्नवी को गिरफ्तार कर लिया है, जल्द चार्जशीट दाखिल होगी।