बाराबंकी. जिले में एक बार फिर मां की ममता को शर्मसार करने का मामला प्रकाश में आया है. कुर्सी थानाक्षेत्र के अमरून फैक्ट्री के बगल से गुजरे रास्ते मे लगी झाड़ियों में ग्रामीणों को मंगलवार की सुबह किसी नवजात शिशु के रोने की आवाज सुनाई दी. तो ग्रामीण झाड़ियों में जाकर देखा कि एक नवजात शिशु जो कुछ घंटे पूर्व ही इस दुनिया मे आया है. पड़ा हुआ है.

उसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना कुर्सी पुलिस को दी. मौके पर पंहुची पुलिस ने शिशु को अपने कब्जे में लेकर चिकित्सकीय परीक्षण कराया. जिसमे बच्चे की हालत सही निकली. गनीमत की बात ये रही कि किसी जंगली जानवर का शिकार होने से शिशु बच गया.

इंस्पेक्टर कुर्सी धर्मवीर सिंह ने बताया कि शिशु को चाइल्ड शेल्टर होम को सौंप दिया गया है. जो उसे अपने साथ लेकर चली गई है. शिशु की हालत खतरे से बाहर है.

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें