अमेठी. शिव रतनगढ़ थाना स्थित मां अहोरवा भवानी चौराहे में एक ही परिवार के चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. अज्ञात बदमाशों ने ये गोलियां बरसाई हैं. मरने वालों में पति-पत्नी और दो मासूम बच्चे शामिल हैं. जिसको लेकर नगीना सांसद और आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रेशखर आजाद ने सरकार और पुलिसिया सिस्टम पर निशाना साधा है. उन्होंने तो ये तक कह दिया कि यूपी में कानून का राज नहीं जंगलराज है.

इसे भी पढ़ें- किसको बचा रही UP पुलिस? अमेठी हत्याकांड को लेकर बड़ा खुलासा, खाकी ने खुद FIR लिख पीड़ित पिता से करवा लिया साइन, केवल 1 को बनाया आरोपी

चंद्रेशखर आजाद ने सोशल मीडिया (X) पर पोस्ट लिखते हुए कहा, अमेठी की घटना बताती है कि उत्तर प्रदेश में कानून का राज नही बल्कि जंगलराज है. अमेठी जिले में पूरे परिवार की हत्या उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था की असली तस्वीर है, कि सच क्या है और प्रचार क्या है.

इसे भी पढ़ें- ’60 हजार दो, मेरी बेटी ले जाओ’… कलयुगी बाप ने अपने 13 साल की बिटिया का किया सौदा, फिर जो हुआ…

आगे उन्होंने कहा, सच यह है कि उत्तर प्रदेश में दलितों के जीवन की कोई गारंटी नही है, कल किसका नंबर होगा पता नही, और प्रचार यह है कि कानून व्यवस्था बहुत अच्छी है. घर में घुसकर सरकारी टीचर सुनील कुमार समेत पूरे परिवार [पत्नी पूनम भारती दो मासूम बेटियों दृष्टि (5) और मिकी (2)] की गोलीमार सामुहिक हत्या करने की घटना अति दुखद और दण्डनीय होने के साथ बता रही है कि दलितों की सुरक्षा दयनीय स्थिति में है और उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं होती, क्योंकि अगर पुलिस-प्रशासन द्वारा पूनम भारती की डेढ़ महीना पहले खुद के साथ छेड़खानी और जान से मारने की धमकी की, शिकायत पर कार्यवाही की होती तो आज चार जान नहीं जाती.