बाराबंकी. पन्द्रहवें वित्त योजना के अंतर्गत मंगलवार को सांसद उपेंद्र सिंह रावत व डीएम डाक्टर आदर्श सिंह ने संयुक्त रूप से नगर पालिका नवाबगंज के सभी वार्डो में कूड़ा उठान के लिये ई रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष शशि श्रीवास्तव नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रंजीत बहादुर श्रीवास्तव, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका पवन कुमार आदि उपस्थित रहे. ज्ञात हो कि नगर पालिका में वर्तमान समय मे सभी वार्डो में कूड़ा व कचरा उठान एक दम न के बराबर हो गई थी और जो लोगों के घर का कचरा उसकी उठान भी नही हो पाती थी वार्डो में तैनात सफाई कर्मी घरो का कूड़ा लेने के लिये साफ मना कर देते थे लेकिन नगर पालिका अध्यक्ष के अथक प्रयासों के बाद पन्द्रहवें वित्त योजना के अंतर्गत नगर पालिका के लिए यह सम्भव हो पाया है. जिससे विभिन्न वार्डो के निवासियों को घरो के कूड़े को फेंककर गन्दगी से फैलने होने वाली तमाम संक्रामक बीमारियों से बचने व बचाने के लिये ई रिक्शे उपयोगी होंगे.