विक्रम मिश्र, लखनऊ. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने गृह मंत्री अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ के जम्मू कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन पर दिए बयानों पर हमला बोला है. कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने भाजपा नेताओं पर तीर दागते हुए कहा कि उनकी याददाश्त कमजोर हो गई है, इसलिए उन्हें च्यवनप्राश खाना चाहिए.
इसे भी पढ़ें- ‘अखिलेश यादव जी…गेस्ट हाउस कांड याद है’, मायावती के समर्थन को लेकर डिप्टी सीएम मौर्य ने साधा निशाना
राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि कांग्रेस पर आरोप लगाने से पहले बीजेपी को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए. उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई की सरकार में फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला मंत्री थे. बीजेपी को यह बताना चाहिए कि क्या तब जम्मू कश्मीर में दो झंडे और दो कानून नहीं थे.
प्रमोद तिवारी ने आगे कहा बीजेपी ने महबूबा मुफ्ती के साथ मिलकर भी सरकार बनाई थी. उस समय भी दो झंडा था और संविधान भी था, लेकिन इसके बावजूद बीजेपी ने समर्थन दिया था. इतना ही नही कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने पूर्वोत्तर राज्यों और कई दूसरे राज्यों में भी ऐसे समझौते किए हैं. जो भारत के संविधान और सार्वभौमिकता के प्रति उतनी आस्था नहीं रखते हैं, जितना कि दूसरे लोग रखते हैं. उन्होंने कहा संविधान की रक्षा के लिए कांग्रेस जन अपनी जान दे देंगे, लेकिन बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संविधान को कतई बदलने नहीं देंगे. कांग्रेस जन जान लगाकर संविधान की सुरक्षा करेंगे.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक