आगरा। सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने नकली दवाओं के मुद्दे पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के अनुसार दुनिया भर में 17 लाख करोड़ रुपये का नकली दवाओं का गोरखधंधा हो रहा है, जिसमें भारत प्रमुख देशों में शामिल है और सत्ता का संरक्षण प्राप्त है। आरोप लगाया कि नकली दवा बनाने वाली कंपनियों से भाजपा मोटा चंदा लेती है।

देशवासियों को अपने हाल पर छोड़ रही

सरकारी आंकड़ों का हवाला देते हुए उन्होंने बताया कि साल 2019 से 2025 के बीच 5,74,233 दवाओं के नमूने लिए गए, जिनमें से केवल 16,839 ही गुणवत्ता के अनुरूप पाए गए। वहीं, नकली दवाएं बनाने वालों पर मात्र 5.9% मामलों में ही कार्रवाई हुई। सांसद ने कहा कि करोड़ों लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है और सरकार देशवासियों को अपने हाल पर छोड़ रही है।