लखनऊ. आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि मुझे कई नोटिस भेजे गए हैं. मैं पीछे नहीं हटने वाला हूं. सभी घोटालों के खुलासे करता रहूंगा.

संजय सिंह ने कहा कि 180 एनजीओ का चयन किया गया. उन्हें करोड़ों का काम दिया गया. जल जीवन मिशन के प्रचार का काम इन्हें दिया गया. 60 फीसदी एनजीओ मानक पूरे नहीं करते है. एनजीओ को काम देने के नाम पर घोटाला किया गया है. जल निगम कर्मचारी वेतन को भटक रहे हैं. 40-40 परसेंट पर बंदर बाट की गई है. हम इस मसले को लेकर कोर्ट जाएंगे.

इसे भी पढ़ें – FIR होने पर AAP सांसद संजय सिंह बोले- मेरा एनकाउंटर करा दें, लेकिन डरने वाला नहीं

बता दें कि राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि मेरे ऊपर 15 वां मुकदमा लिखवा दिया है. वह मेरा एनकाउंटर करा दें लेकिन मैं झुकने और डरने वाले नहीं हूं. मेरा जुर्म है कि मैंने चंदा चोरी, वेंटीलेटर, ऑक्सीमीटर, जल जीवन मिशन का घोटाला उजागर किया है.

Read more – Bollywood Celebrities Fume Over Afghanistan Turmoil