बाराबंकी. सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने शनिवार को जनपद स्तरीय सांसद खेल स्पर्धा कार्यक्रम का शुभारंभ बाराबंकी के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में ध्वजारोहण व हरी झंडी दिखाकर किया. जनपद स्तरीय सांसद खेल स्पर्धा कार्यक्रम में जनपद के प्रत्येक विकास खंड की विजयी टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया.
प्रतिभागियों व दर्शकों को संबोधित करते हुए सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने कहा कि विगत कई दिनों से जनपद के विकास खंडों में खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था. उन्ही में विजयी प्रतिभागी आज जनपद स्तरीय सांसद खेल स्पर्धा में भाग ले रहें है. इसमें जो टीमें विजयी होंगी या जो खिलाडी विजयी होंगे उन्हें राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तर तक खेलों में प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त हो सकता है. जिससे गांवों में छुपी प्रतिभा को निखारकर राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाया जा सकेगा. जनपद स्तरीय सांसद खेल स्पर्धा के अंतर्गत 400 मीटर की पुरुष वर्ग की दौड़ में परमेश्वर सिंह निन्दूरा ने पहला स्थान, सौरभ वर्मा मसौली ने दूसरा स्थान व अर्जुन सिंह हैदरगढ़ ने तीसरा स्थान हासिल किया.
वही महिला वर्ग की 400 मीटर की दौड़ में राजश्री पाठक हैदरगढ़ ने पहला स्थान, हीमा फतेहपुर ने दूसरा स्थान व नीतू फतेहपुर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. वहीं 200 मीटर की पुरुष वर्ग की दौड़ में प्रथम स्थान अंशु वर्मा हैदरगढ़ ने हासिल किया व महिला वर्ग में अवंतिका वर्मा बंकी ने प्रथम स्थान हासिल किया और 100 मीटर की पुरुष वर्ग की दौड़ में प्रेम पाठक हैदरगढ़ ने प्रथम स्थान-स्थान हासिल किया. पुरुष वर्ग की कबड्डी में रामनगर की टीम विजेता रही व हैदरगढ़ की टीम उपविजेता रही. वहीं महिला वर्ग की कबड्डी में देवां की टीम विजेता रही व बंकी की टीम उपविजेता रही. सभी खिलाडियों को मैडल, प्रमाण पत्र अंगवस्त्र देकर सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने सम्मानित किया और कहा कि मैं सभी खिलाडियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं और उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं.
इस अवसर पर दरियाबाद विधायक सतीश चंद्र शर्मा, पूर्व विधायक शिवकरन सिंह, जिलाध्यक्ष शशांक कुशमेश पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा अवधेश श्रीवास्तव, पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, ब्लाक प्रमुख देवां धर्मेन्द्र यादव, मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पांडेय, जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रबोध कुमार, नेहरु युवा केंद्र जिला समन्वयक प्रदीप सारंग, सुशील रावत, अमर बहादुर सिंह सेवानिर्वृत बी.ओ, सुनील यादव बी.ओ, तुलसी राम चौहान, शिवकुमार शर्मा व निजी सचिव दिनेश चन्द्र रावत उपस्थित रहे.