लखनऊ। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज राजधानी लखनऊ के दौरे पर है। जहां, रक्षा मंत्री सांसद खेल महाकुंभ का शुभारंभ करेंगे । सुबह 9.30 बजे केडी सिंह बाबू स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। रक्षा मंत्री 11 बजे प्रबुद्ध जन और कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। इसके अलावा शाम 5 बजे राजनाथ सिंह होटल दयाल पैराडाइज में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद शाम 6.30 बजे पार्टी नेताओं से मिलेंगे और रविवार को प्रबुद्ध जन सम्मेलन में शिरकत करेंगे।
5 श्रमिकों को किया जाएगा सम्मानित
सांसद खेल महाकुंभ के दौरान कबड्डी, ताइक्वांडो, हॉकी, एथलेटिक्स, बॉक्सिंग, बास्केटबाल, वॉलीबाल और फुटबॉल समेत कुल 8 खेले जाएंगे। उद्घाटन समारोह में स्वदेशी खेलों को प्रोत्साहन के लिए मलखंभ, योगासन और कलारिपयट्टु प्रतियोगिता होगी। कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान लखनऊ मंडल के ओलंपियन व अंतरराष्ट्रीय स्तर के पांच प्रशिक्षकों, 10 वरिष्ठ खिलाड़ियों और खेल व्यवस्थाओं में लगे 5 श्रमिकों को सम्मानित किया जाएगा।
READ MORE : मैनें अब तक 150 से ज्यादा संबंध बनाए हैं, मैं इससे बाहर निकलना चाहता हूं… प्रेमानंद महराज के पास समस्या लेकर पहुंचा भक्त, जानिए क्या मिला उत्तर
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के दौरे को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिलाधिकारी विशाख जी, मंडलायुक्त रोशन जैकब और सीडीओ अजय जैन ने पुलिस अधिकारियों के साथ केडी सिंह बाबू स्टेडियम में का दौरा किया। आज होने वाले कार्यक्रम को लेकर खिलाड़ियों और सुरक्षाबलों ने प्रैक्टिस भी किया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें