बाराबंकी. सांसद उपेंद्र रावत ने सौ बेड वाले संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर में कोविड वन प्लस अस्पताल का फीता काटकर उदघाटन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अधिकारी डॉ. आदर्श सिंह ने की.
इस मौके पर रामनगर विधायक शरद कुमार अवस्थी, मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी बाराबंकी डॉ. बीके एस चौहान, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी राजीव सिंह, सीएमएस आरबी राम, सीएचसी अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार सिंह, डॉ. एके सिन्हा, डॉ. एके पांडेय आदि की मौजूदगी में कोविड वन प्लस अस्पताल के उद्घाटन के बाद सांसद उपेंद्र रावत और शरद अवस्थी ने कोविड कंट्रोल रूम कोविड वार्ड और वार्डो में लगाए गए आक्सीजन कंसंट्रेटर आदि व्यवस्थाओं का निरीक्षण डीएम सीएमओ सीएमएस के साथ किया.
सीएमएस डॉ. आरबी राम ने बताया 100 बेड मे 30 बेडों को आक्सीजन कंसंट्रेटर की सुविधा से कम्पलीट कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि सौ बेड वाले संयुक्त चिकित्सालय के सभी स्टाफ के अतिरिक्त कोविड के लिए 6 डॉक्टर व 6 नर्सेज आ गए हैं. जो मरीजों की देखभाल के बाद ब्लाक मुख्यालय के सामने अतिथि गृह में ठहरेंगे.
इसे भी पढ़ें – BIG NEWS : CM के ओएसडी ने जेलर को किया फोन!, STF ने किया गिरफ्तार, सुनिए बातचीत का ऑडियो
जिलाधिकारी डॉ. आदर्श सिंह ने पत्रकारों को बताया कि कोरोना संक्रमण बढने के दृष्टिगत कोविड वन प्लस अस्पताल का उद्घाटन सांसद से कराया गया है. ग्रामीण क्षेत्र के कोविड मरीजों को अब बाराबंकी लखनऊ नहीं भागना पड़ेगा, उन्हें यहीं बेहतर उपचार व स्वास्थ्य लाभ मिलेगा. डाक्टर दवा आक्सीजन आदि सभी सुविधाओं से युक्त कोविड वन प्लस अस्पताल है. इस मौके पर उपजिलाधिकारी सुरेंद्र पाल विश्वकर्मा, डॉ. शकील, डॉ. एके श्रीवास्तव, भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष पांडे, अमित पांडेय, मोहित अवस्थी आदि मौजूद रहे.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
Read more – Cyclone Tauktae Updates: Specialized Diving Team from INS Makar and INS Tarasa To Augment SAR Operations