अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली। जिले के चकिया क्षेत्र में आयोजित समाजवादी पार्टी के बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) सम्मान समारोह में सपा सांसदों ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला। कार्यक्रम एक निजी लॉन में आयोजित किया गया, जहां बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया।
समाजवादी विचारधारा का प्रतीक
चंदौली लोकसभा सांसद वीरेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में भगवान श्रीराम को समाजवादी बताते हुए कहा कि वनवास के दौरान श्रीराम ने आदिवासी और दलित समाज से सहयोग लिया, जो समाजवादी विचारधारा का प्रतीक है। उनके इस बयान ने राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज कर दी है। वहीं रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सांसद छोटेलाल खरवार ने भाजपा की तुलना रावण से करते हुए कहा कि जिस प्रकार अपने समय में रावण आताताई और अत्याचारी था, उसी प्रकार आज भाजपा का चरित्र हो गया है।
READ MORE: CM योगी ने लगाया जनता दर्शन, एक-एक कर सुनी सबकी फरियाद, कहा- बिना किसी भेदभाव के सबको मिलेगा न्याय
केशव मौर्य को लेकर बड़ा दावा
डिप्टी सीएम केशव मौर्य के उस बयान पर, जिसमें उन्होंने सपा विधायकों के भाजपा के संपर्क में होने की बात कही थी, पलटवार करते हुए सांसद वीरेंद्र सिंह ने बड़ा खुलासा किया। उन्होंने कहा कि इसी तरह के बयानों के कारण केशव मौर्य पिछला चुनाव नहीं जीत पाए। इस बार भी उन्हें सिराथू से चुनाव लड़ना है, और हकीकत यह है कि वे खुद समाजवादी पार्टी के संपर्क में हैं। वीरेंद्र सिंह ने यह भी कहा कि केशव मौर्य को सपा में शामिल किया जाए या नहीं, इसका निर्णय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव करेंगे।
READ MORE: CM योगी ने प्रदेशवासियों के नाम लिखी चिट्ठी, सड़क दुर्घटनाओं को लेकर किया सचेत, कहा- हर साल हजारों लोगों की जा रही जान
एसआईआर प्रक्रिया को लेकर आरोप
दोनों सांसदों ने एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) प्रक्रिया के दूसरे चरण में भाजपा पर धोखाधड़ी कर वोट बढ़ाने का आरोप लगाया। सांसदों ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे हर बूथ पर सतर्क रहें और कड़ी नजर बनाए रखें, क्योंकि भाजपा गड़बड़ी कर सकती है। उन्होंने दावा किया कि एसआईआर के पहले चरण में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की जीत हुई है। सम्मेलन के दौरान बूथ लेवल कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया और उन्हें आगामी राजनीतिक लड़ाई के लिए तैयार रहने का संदेश दिया गया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


