रेहान अंसारी, मुरादाबाद. जिले के मूंढापांडे थाना क्षेत्र में एक प्राइवेट स्कूल वैन चालक की हैवानियत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वाहन चालक स्कूली बच्चों को जी भर के पीटता दिखा. बर्बरता को अंजाम देने वाला ड्राइवर उल्टा मानकों के विपरीत वाहन में बच्चों को भर रखा था. वीडियो का संज्ञान लेते हुए खंड शिक्षा अधिकारी ने वाहन चालक पर कार्रवाई की बात कही है.

घटना का वीडियो वायरल

दरअसल, ये पूरा मामला जनपद मुरादाबाद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र के एक प्राइवेट स्कूल का बताया जा रहा है. जिसमें ड्राइवर तय मानकों के विपरीत बच्चों को वैन में भरकर ले जाने की तैयारी में था कि अचानक ही ड्राइवर ने बच्चों को वाहन से उतार कर हाथ में लिए डंडा से पिटाई करने लगा और एक बच्चे के गले को उसी से दबा दिया. बर्बरता के वक्त पास में ही मौजूद किसी ने इसका वीडियो बना लिया. जो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो गया. ड्राइवर की हैवानियत की चर्चा क्षेत्र में तेज होने के बाद घटना की जानकारी खंड शिक्षा अधिकारी तक पहुंच गई. और उन्होंने खुद ही संज्ञान लेकर कार्रवाई की बात कही.

शिक्षा अधिकारी ने लिया संज्ञान

बच्चों के साथ बर्बरता का वीडियो वायरल होने के बाद ये क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया. बच्चों की जान से खिलबाड़ को लेकर लोगों ने शिक्षा और संभागीय परिवहन विभाग पर सवाल उठाने लगे. जिसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने खुद ही इसका संज्ञान ले लिया. राजेश कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है. जल्द ही स्कूल प्रबंधक और वाहन चालक पर उचित कार्रवाई की जाएगी.