विक्रम मिश्र, लखनऊ। संसद भवन में धक्का-मुक्की में घायल फर्रुखाबाद के सांसद मुकेश सिंह राजपूत अपने संसदीय क्षेत्र लौट आए है। यहां आने के बाद उन्होंने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर पलटवार किया है। दरअसल, अखिलेश ने फर्रुखाबाद से सांसद मुकेश राजपूत को कहा था कि वो जनता से चुने हुए सांसद नहीं बल्कि सर्टिफिकेट वाले संसद है। लिहाजा उनको इस्तीफा दे देना चाहिए।

नवल किशोर शाक्य से इलाज कराए

अखिलेश यादव के बयान का पलटवार करते हुए सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि वो पहली बार सवा दो लाख वोट और दूसरी बार लगभग डेढ़ लाख वोट से जीतकर आए है। अखिलेश ने अगर अपनी मां का दूध पिया है तो खुद इस्तीफा दे और जहां पर 5000 वोटों से कम अंतर से सपा प्रत्याशी जीते है, उनको भी इस्तीफा दिलवाए। भाजपा सांसद ने कहा कि अखिलेश लखनऊ स्थित संजय गांधी PGI में जाकर अपने डॉक्टर नवल किशोर शाक्य से इलाज करवाये।

READ MORE : Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में श्रद्धालुओं को नहीं होगी ठहरने में कोई दिक्‍कत, पीडीए के इस फैसले से रहने और खाने की चिंता दूर

संविधान उनके लिए पॉकेट बुक

मुकेश राजपूत ने संसद में हुई धक्का मुक्की पर जानकारी देते हुए कहा कि कॉरिडोर में मैं और प्रताप सारंगी खड़े थे तभी राहुल गांधी आये और सबको धक्का देकर चले गए। जिसमे मुझे और प्रताप सारंगी को ज़्यादा चोट आई थी। उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी और उनका परिवार साथ मे कांग्रेस के अन्य बड़े नेता संविधान को जेब मे लेकर घूमते है। उनके लिए पॉकेट बुक की तरह है भारत का हमारा संविधान।

READ MORE : Mahakumbh 2025: स्वच्छ भारत मिशन के निदेशक ने महाकुंभ की तैयारी को लेकर ये क्या कह दिया, सुनकर नहीं होगा यकीन

मुकेश राजपूत ने राहुल पर बोला हमला

उन्होंने कहा कि शाही परिवार(राहुल, सोनिया) ने हमेशा दलितों का उत्पीड़न किया है। उनके शासन में दलितों के लिए चलाए जाने वाले कार्यक्रम में हमेशा फंड की कमी रहती थी। जबकि जो फंड होते भी थे तो वो दलितों के उत्थान के लिए कम शाही परिवारों की आवभगत में खर्च हो जाते थे। मैं भाजपा का एक कार्यकर्ता हुं जिसको सांसद बनाया गया है। क्या कांग्रेस में ऐसा कोई रिवाज है?