लखनऊ। पंजाब के रोपड़ से यूपी के बांदा तक साढ़े 14 घंटे सफर करने बाद बाहुबली मुख्तार अंसारी बुधवार तड़के 4:34 पर बांदा जेल पहुंचा. जेल के अंदर मुख्तार की एंबुलेंस और एक सुरक्षा गाड़ी को ही जाने दिया गया. यहां मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य द्वारा गठित चार डॉक्टरों की टीम ने अंसारी का परीक्षण किया. करीब आधे घंटे तक चली प्रक्रिया के बाद उसे जेल के अंदर भेज दिया गया. इसके बाद उसके सामान की तलाशी ली गई. फिलहाल मुख्तार को 16 नंबर बैरक में कड़ी सुरक्षा और सीसीटीवी की निगरानी में में आइसोलेट किया गया है.

मुख्तार अंसारी का कोरोना टेस्ट किया गया है. बांदा सीएमओ पंजाब से आई मेडिकल फाइल का परीक्षण कर रहे हैं. कोरोना रिपोर्ट के बाद उसे बैरक नंबर 15 में शिफ्ट किया जा सकता है. अंसारी को आज सुबह लगभग 4:50 बजे जिला जेल बांदा के गेट पर लाया गया और लगभग 05 बजे तड़के उन्हें कारागार के अंदर दाखिल कर लिया गया . बता दें कि 26 महीने बाद मुख्तार की उत्तर प्रदेश वापसी हुई है.

फिलहाल स्वास्थ्य की कोई समस्या नहीं 

मेडिकल कॉलेज बांदा के चिकित्सकों की टीम ने उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया. टीम ने तात्कालिक तौर पर उन्हें स्वास्थ्य की समस्या नहीं बताई. कोर्ट से संबंधित उनके अभिलेखों का भी परीक्षण किया गया. मुख्तार अंसारी की सुरक्षा के लिए जेल प्रशासन ने पर्याप्त इंतजाम किए हैं. उन्हें बैरक नंबर 16 में रखा गया है जो 24 घंटे कैमरे की निगरानी में है पूरी जेल सीसीटीवी कैमरों से लैश है और जेल मुख्यालय लखनऊ के कमांड सेंटर रूम से इसकी लगातार मॉनिटरिंग उच्चाधिकारियों द्वारा की जा रही है.

कारागार की बढ़ाई प्रशासनिक और सुरक्षा व्यवस्था

कारागार की बाहरी सुरक्षा के लिए डेढ़ सेक्शन पीएसी के अतिरिक्त आईजी रेंज, द्वारा एक प्लाटून पीएसी भी प्रदान की गई है. कारागार की प्रशासनिक और सुरक्षा व्यवस्था के लिए नगर मजिस्ट्रेट बांदा को प्रभारी जेल अधीक्षक बनाया गया है. यहां प्रमोद कुमार त्रिपाठी, जेलर और दो डिप्टी जेलर पहले से ही थे. इनके आलवा दो नए डिप्टी जेलर तैनात किए गए हैं. हेड जेल वार्डर और जेल वार्डर भी पर्याप्त संख्या में उपलब्ध करा दिए गए हैं. रोपड़ जेल में मुख्तार अंसारी की करोना जांच किए जाने की कोई रिपोर्ट कारागार को प्राप्त नहीं हुई है. इसलिए बुधवार को उनकी कोरोना जांच बांदा जेल में कराई गई. उच्चतम न्यायालय के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में जिला प्रशासन बांदा और सीएमओ बांदा के सहयोग से मुख़्तार अंसारी की स्वास्थ्य व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है.

इसे भी पढ़ें – CM योगी ने माफिया मुख्तार के अभेद किले को ढहाया, अब जड़ खोदने की तैयारी…

24 घंटे कैमरे की निगरानी

यूपी के डीजी जेल आनंद कुमार ने कहा कि उत्तरप्रदेश पुलिस की स्पेशल सुरक्षा टीम मुख्तार अंसारी को आज सुबह 4:50 बजे जिला बांदा जेल लाया गया है. मुख्तार अंसारी की सुरक्षा के लिए जेल प्रशासन ने पर्याप्त इंतजाम किए हैं. उसे बैरक नंबर 16 में रखा गया है जो 24 घंटे कैमरे की निगरानी में है.

इसे भी पढ़ें – Corona Update: Nation Registers its Second Biggest Surge of 1.15 lacs Owing Second Wave; Maharashtra Out of Oxygen Cylinders