लखनऊ. बीएसपी बड़ा ऐलान किया है कि इस बार किसी भी बाहुबली या माफिया को विधानसभा का टिकट नहीं दिया जाएगा. बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि मुख्तार अंसारी को भी इस बार बसपा से टिकट नहीं मिलेगा. मायावती के बयान के बाद मुख्तार अंसारी ने भी पलटवार किया है.

अंसारी ने ट्वीट में कहा कि ‘जनता ने कुल पांच बार विधायक बनाया. दो बार निर्दल उम्मीदवार के रूप में आने पर भी विधायक चुना, जेल में रह कर भी भारी मतों से विजयी बनाया. हमारी ताकत कोई सियासी पार्टी नहीं, हमारी जनता है, जो हमारी है और हम जनता के हैं.’

बता दें कि बसपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट कर यह स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी बाहुबली और माफिया को टिकट नहीं दिया जाएगा. मायावती ने लिखा है कि ‘बीएसपी का अगामी यूपी विधानसभा आमचुनाव में प्रयास होगा कि किसी भी बाहुबली व माफिया आदि को पार्टी से चुनाव न लड़ाया जाए. इसके मद्देनजर ही आजमगढ़ मण्डल की मऊ विधानसभा सीट से अब मुख्तार अंसारी का नहीं बल्कि यूपी के बीएसपी स्टेट अध्यक्ष भीम राजभर के नाम को फाइनल किया गया है.