लखनऊ। डॉन मुख्तार अंसारी का काफिला ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे बागपत से होकर गुजरता हुआ यूपी में दाखिल हुआ. मुख्तार का काफिला बागपत होते हुए गाजियाबाद पहुंचा. गाजियाबाद से ग्रेटर नोएडा की ओर बढ़ रहा है. भारी सुरक्षा के बीच बांदा लाया जा रहा है. मुख्तार अंसारी को बांदा जेल में रखा जाएगा.

यूपी पुलिस की कई गाड़ियां काफिले में जुड़ गई हैं. बताया जा रहा है कि अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी और डीजीपी हितेश अवस्थी ने आदेश दिया है कि मुख़्तार को लेकर आ रहा यूपी पुलिस का काफिला जिस-जिस जिले से गुजरेगा, उस-उस जिले की पुलिस काफिले को एस्कॉर्ट करेगी.

मुख़्तार अंसारी को पंजाब की रोपड़ जेल से बांदा जेल ला रहा यूपी का काफिला मुरथल में पांच मिनट के लिए रुका. इसके बाद काफिला गाजियाबाद की ओर बढ़ गया. मुख़्तार अंसारी को लेकर पंजाब के रोपड़ से यूपी आ रही गाड़ियां 110 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही हैं.

बता दें कि पंजाब सरकार ने मंगलवार को मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश सरकार को हैंडओवर कर दिया. जिसके बाद उसे यूपी लाया जा रहा है. पुलिस का काफिला यूपी में दाखिल हो चुका है. इस समय यूपी पुलिस का काफिला गाजियाबाद क्रॉस कर चुका है. माना जा रहा है कि बुधवार सुबह करीब 4 बजे मुख्तार अंसारी बांदा जेल में पहुंच जाएगा.

बांदा जेल की भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. बता दें कि बाहुबली मुख्तार को 2 साल तीन महीने बाद फिर से बांदा जेल में लाया जाएगा. जनवरी 2019 को बांदा जेल से पंजाब पुलिस के हवाले किया किया गया था.