लखनऊ. समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने गुरुवार को जनवादी जन क्रांति यात्रा के समापन के मौके पर वह अचानक सपा मुख्यालय पहुंच गए. मुलायम सिंह ने अगले साल यूपी में होने वाले विधानासभा चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया. उन्होंने कहा कि सपा ही सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ सकती है और सभी को अधिकार दिला सकती है.
मुलायम सिंह ने कहा कि सपा की सरकार बनाकर इस क्रांति यात्रा का मकसद पूरा करें. उन्होंने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि पूरे प्रदेश में अलग-अलग यात्राएं चल रही है. एक यात्रा का समापन सैफई में हो चुका है और आज जन क्रांति पार्टी की यात्रा का समापन हो रहा है. जनक्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय चौहान और उनके साथियों की मेहनत साकार होगी.
इसे भी पढ़ें – शिवपाल के रथ पर मुलायम सिंह की तस्वीर, रथ के अंदर की फोटो भी शानदार
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा से जनता त्रस्त है. किसानों की कर्जमाफी का वादा पूरा नहीं किया. सिलेंडर महंगा हो गया है. डीजल, पेट्रोल महंगा हो गया है. भाजपा के केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरसों के तेल में मिलावट नहीं कर पा रहे हैं इस वजह से महंगा है.
Read more – 47,092 Infections Logged; Kerala Continues to Record Surge
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक