लखनऊ. समाजवादी पार्टी के संस्थापक व संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने आज अपने जन्मदिन पर लखनऊ में पार्टी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया. मुलायम सिंह यादव ने अपने जन्मदिन पर कहा कि मैं चाहता हूं हर गरीब का जन्मदिन मनाया जाए. मुझे अपने जन्मदिन पर बुलाएं और मैं जरुर आऊंगा. उन्होंने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को धन्यवाद दिया. मुलायम सिंह यादव ने कहा कि नौजवानों में जोश दिखाई दे रहा है. वे जनता के विश्वास पर खरा उतरेंगे. आपका जोश परिवर्तन लाएगा. देश में परिवर्तन की राजनीति चल रही है. देश के युवा परिवर्तन लाएंगे.
कार्यक्रम में मुलायम सिंह यादव के साथ समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव भी मौजूद रहे. उनके जन्मदिन पर सपा मुख्यालय समेत सभी जिलों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. मुलायम सिंह यादव ने कहा कि हमारे नौजवान में जोश है, वही आगे ले जाएगा. प्रदेश का युवा परिवर्तन की राजनीति में कामयाब होंगे. इस अवसर पर मुलायम सिंह यादव ने कहा कि आज मेरा जन्मदिन मनाया जा रहा है, लेकिन मुझे खुशी तब होगी जब गरीब से गरीब व्यक्ति का जन्मदिन मनाया जाएगा. उन्होंने अपने स्वागत सम्मान के लिए धन्यवाद देते हुए नौजवानों से अह्वान किया कि मुझे विश्वास है कि आप प्रदेश में परिवर्तन करके दिखाएंगे.
मुलायम को 83-83 किलो के दो लड्डू और 51 किलो का एक लड्डू भेंट किया गया. देवरिया से आए राहुल गुप्ता, मोहन गुप्ता ने 83 किलो का केक भेंट किया. वहीं, प्रोफेसर राम गोपाल यादव ने शॉल ओढ़ाया और पैर छूकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. साथ में अखिलेश यादव भी मौजूद थे.