लखनऊ. समाजवादी पार्टी (सपा) संरक्षक मुलायम सिंह यादव का आज 82 वां जन्मदिन है. मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव सपा दफ्तर पहुंच चुके हैं. प्रधान नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने मुलायम सिंह को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.

पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि “उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं. देश की राजनीति में उन्होंने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है. मैं उनके स्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूं.

मुख्यमंत्री योगी ने ट्वीट के माध्यम से लिखा कि ‘उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. प्रभु श्री राम से आपके उत्तम स्वास्थ्य व सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूं.’

वहीं सांसद संजय सिंह ने मुलायम सिंह से आवास पर मिले. संजय सिंह ने नेताजी को जन्मदिन की बधाई दी. नेताजी के आवास जाकर संजय सिंह ने बधाई दी. प्रमोद तिवारी भी नेताजी के आवास पहुंचे. समाजवादी पार्टी लखनऊ से लेकर इटावा तक मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन मना रही है. लखनऊ के में जगह जगह पर मुलायम सिंह को जन्मदिन की बधाई देते हुए समाजवादी पार्टी के नेताओं ने होडिर्ंग और बैनर लगाए हुए हैं.

समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के जन्म दिवस पर सोमवार को शिवपाल यादव सैफई में केक काटकर दंगल कराएंगे. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव लखनऊ में ही जन्मदिन मनाएंगे. फिलहाल सैफई के मास्टर चंदगीराम स्टेडियम में प्रसपा के कार्यक्रम की तैयारी चल रही है और दंगल में मुलायम व अखिलेश यादव को भी आमंत्रण दिया गया है. समाजवादी पार्टी गांव में मुलायम का जन्मदिन सादगी के साथ मनाएगी. जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने बताया कि पार्टी कार्यालय पर केक काटकर गोष्ठी की जाएगी. साथ ही सभी बूथ सेक्टरों पर केक काटा जाएगा.

सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव को प्रगतिशील समाजवाद का पुरोधा बताते हुए उनका जन्मदिन प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) परिवर्तन दिवस के रूप में मनाएगी. पार्टी अध्यक्ष शिवपाल सिंह के निर्देश पर केंद्रीय शिविर कार्यालय में हवन और मुलायम सिंह के व्यक्तित्व व कृतित्व पर संगोष्ठी आयोजित की जाएगी. मुख्य प्रवक्ता दीपक मिश्र द्वारा संपादित ई-बुक ‘मुलायम शिवपाल डाट इन’ का विमोचन होगा. साथ ही साथ सपा संस्थापक के आंदोलन के साथियों को सम्मानित भी किया जाएगा. इसके बाद 83 किलो का केक काटकर मिष्ठान्न वितरण होगा.