लखनऊ। माघ मेले में इस बार उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा नहीं लगेगी। जिसको लेकर प्रदेश की सियासत गरमा गई है। इसी बीच अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि नियमों का भ्रामक हवाला देनेवाले बताएं कि सत्ता के अहंकार की आग पर चढ़े दंभ के तवे पर चापलूसी की रोटी सेंकना किस नियम में लिखा है।
अखिलेश ने पूछे तीखे सवाल
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि श्रद्धेय नेता जी की मूर्ति स्थापना के लिए जब पिछले वर्ष महाकुंभ में स्थान दिया गया था तो इस वर्ष माघ मेले में सवाल क्यों उठाये जा रहे हैं? नियमों का भ्रामक हवाला देनेवाले बताएं कि सत्ता के अहंकार की आग पर चढ़े दंभ के तवे पर चापलूसी की रोटी सेंकना किस नियम में लिखा है। पीडीए समाज इससे आहत हुआ है।
READ MORE: GST चोरी का खुलासा, CBI ने 70 लाख की घूस लेते महिला IRS को पकड़ा, बरामद किए 1.60 करोड़
अगर बात नहीं बनी तो धरना देंगे
वहीं नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने कहा कि कल मैं प्रयागराज जाऊंगा कल प्रशासन से बात करेंगे। अगर बात नहीं बनी तो धरना देंगे। उन्होंने आगे कहा कि BJP के नेता अपनी तस्वीर लगाते हैं तस्वीरों में और मूर्ति में क्या अंतर है। नेता जी की मूर्ति पिछली बार भी लगाई गई थी। शिविर से जुड़े लोगों का कहना है कि मेला प्राधिकरण सियासी दबाव में इस तरह नोटिस जारी कर रहा है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


