रायबरेली. शायर मुनव्वर राना ने कहा कि भाई-भतीजों और पुलिस ने मेरा तमाशा बना दिया है. मेरी हालत नौटंकी के किरदार जैसी बना दी है. इन हालात में यदि मैंने खुदकुशी कर ली तो इसके जिम्मेदार मेरे भाई-भतीजे और रायबरेली पुलिस होगी.
मुनव्वर राना का कहना है कि अगर बेटे ने ऐसा किया है तो वो नालायक है. दुश्मन को तो मारना चाहिए, न कि खुद पर गोली चलवानी चाहिए. फिर भी अगर गलत किया है तो कानून उसे सजा दे. हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है. मुनव्वर ने कहा कि बहुत अपराध होते हैं, अपराधी जेल भी जाते हैं मगर क्या उनके परिवार के लोगों को भी गुनहगार मानना चाहिए. हम पुलिस की कार्रवाई में दखल नहीं दे रहे हैं. मगर हमारे परिवार की बहू-बेटियों से अभद्रता करना, अपराधियों या फिर कहें तो आतंकियों जैसा सुलूक करने से आहत हूं. सरकार को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें – पुलिस की कार्रवाई से शायर मुनव्वर राना आहत, कहा- अगर बेटा दोषी है तो उसे जेल भेज दें, अपमान बर्दाश्त नहीं
अवार्ड वापसी को लेकर मुनव्वर राना ने कहा कि शनिवार को कुछ पत्रकारों ने इसको लेकर सवाल पूछा था. जिस पर उन्होंने कहा कि हम अवॉर्ड वापस कर सकते हैं या इन्हें जला सकते हैं. इस बात का गलत अर्थ निकाल लिया गया. हमारी नाराजगी तो सिर्फ रायबरेली पुलिस व अपने भाई-भतीजों से है. सरकार से हमारा कोई झगड़ा नहीं है.
Read more – Draft Guidelines Prepared Against Fake Vaccination Drive: BMC tells Bombay HC
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक