लखनऊ. महिलाओं के साथ धोखाधड़ी कर उनसे पैसे ऐंठने वाले मुकीम खान को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने गिरफ्तार कर लिया. 38 वर्षीय मुकीम खान मूल प्रतापगढ़ जिले का रहने वाला है. आरोपी मुकीम महिलाओं से सोशल मीडिया पर दोस्ती करता था और उनसे शादी का वादा करता था और जैसे ही वह महिलाओं का विश्वास जीतने में कामयाब होता था, वह उनसे पैसे लेकर फरार हो जाता था. आरोपी महिलाओं के सामने अपने आप को एक अधिकारी के तौर पर पेश करता था और अपनी पत्नी की मौत की झूठी कहानी सुनाता था.

महिला जज को भी बनाया अपना शिकार

मुकीम खान ने कुल 50 महिलाओं को अपना शिकार बनाया, जिसमें से एक महिला जज है. मुकीम खान को हाल ही में दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने झूठे बहाने बनाकर महिलाओं से पैसे ऐंठने के आरोप में गिरफ्तार किया है. मुकीम खान फर्जी पहचान के साथ वैवाहिक वेबसाइटों पर कई अकाउंट बनाए थे. महिलाओं को अपने झूठे वादे के जाल में मुकीम ने फंसाया हुआ था. जानकारी के मुताबिक मुकीम 10वीं पास है. मुकीम दिल्ली के शास्त्री पार्क में रहता था.

इसे भी पढ़ें : 7 जन्म साथ का वादा 7 मिनट में खत्म! जिस प्रेमी के लिए धर्म छोड़ा…परिवार छोड़ा…घर बसाने की सोची, वह प्रेमिका को कचहरी में छोड़कर भागा, जानें पूरा मामला

खुद को बताता था सरकारी अधिकारी

मुकीम खान ने पुलिस को बताया कि वह शादी के लिए अविवाहित, विधवा और तलाकशुदा मुस्लिम महिलाओं को निशाना बनाता था. खुद को एक सरकारी अधिकारी बताता था और जिन महिलाओं से भी उसकी दोस्ती होती थी, उन्हें अपनी झूठी कहानी बताता था. मुकीम ने बताया कि मैं सबको बताता था कि उसकी पत्नी की मौत हो चुकी है और वह अपनी बेटी के देखभाल के लिए शादी करना चाहता है.

इसे भी पढ़ें : मैं दरोगा हूं, रानी बनाकर ले जाऊंगा… नशेड़ी दारोगा ने बेटी के सामने महिला टीचर से की अश्लीलता, धमकी भी दी, कहा- थाने में बंद करके खाल खींच लूंगा

50 से अधिक महिलाओं को धोखा दिया

बता दें कि मुकीम खान शादीशुदा है. मुकीम के तीन बच्चे भी हैं. महिलाओं के साथ अपनी पत्नी और बेटी की तस्वीरें शेयर करता था. मुकीम ने महिलाओं के परिवारों से भी मुलाकात की और शादी की तारीख तय की. एक बार जब मुकीम ने उनका विश्वास अर्जित कर लिया, तो वह विवाह हॉल बुक करने या शादी के अन्य खर्चों के लिए पैसे मांगता था और फिर वह गायब हो जाता था. मुकीम ने देश भर में 50 से अधिक महिलाओं को धोखा दिया है. मुकीम ने यूपी की एक महिला जज को भी धोखा दिया है.

इसे भी पढ़ें : फंस गए अखिलेश यादव? बात नहीं बनी तो उपचुनाव में 10 सीटों पर कैंडिडेट उतारेगी कांग्रेस! ‘प्लान B’ है तैयार, समझिए पूरा सियासी गणित…