अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली। जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के प्रभुपुर गांव के सिवान में गुरुवार की सुबह चार दिनों से लापता एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव मिलने की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए। परिजनों ने युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट पहले ही बलुआ थाने में दर्ज करा रखी थी।
परिजनों ने काफी खोजबीन की
मृतक की पहचान प्रभुपुर गांव निवासी उमाशंकर खरवार के 19 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, प्रिंस कुमार सोमवार देर रात घर से निकला था, लेकिन उसके बाद वापस नहीं लौटा। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद 19 जनवरी को बलुआ थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। गुरुवार सुबह जब ग्रामीण खेतों की ओर गए तो एक कुएं से तेज दुर्गंध आने पर उन्होंने शोर मचाया।
READ MORE: एतिहासिक क्षण की साक्षी बनने जा रही दिल्ली! स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद विवाद के बीच 19 साल बाद एक मंच पर आएंगे चारों पीठ के शंकराचार्य
मौके पर पहुंचे स्वजनों ने कुएं में शव देखा, जिसकी पहचान प्रिंस कुमार के रूप में की गई। शव मिलने की खबर से गांव में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक तरुण भार्गव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकलवाया और पंचनामा भरने के बाद जिला अस्पताल स्थित मर्चरी भेज दिया।
READ MORE: CM योगी ने प्रदेशवासियों के नाम लिखी चिट्ठी, राज्य दिवस से पहले जनता को दिया बड़ा संदेश, कहा- 6 करोड़ से अधिक लोगों को गरीबी से बाहर निकाला
बताया जा रहा है कि मृतक नशे का आदी था, हालांकि मौत के कारणों को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है। इस संबंध में उपनिरीक्षक तरुण भार्गव ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की गहन जांच कर रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


