बरेली. साल भर पहले एक व्यक्ति की लाश सड़क किनारे खाई में बाइक के साथ मिली थी. जब पोस्टमार्टम के बाद विसरा जांच हुई तो पता चला कि मौत जहर से हुई है. इसके बाद घर वालों ने अपनी बहू पर आरोप लगाते रहे. अब एक साल बाद मृतक के बच्चों ने सोशल मीडिया में वीडियो डालकर पिता की हत्या का राज खोल दिया है. साथ ही बच्चों ने पिता की हत्या की जांच की भी मांग की है.

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के बिथरी चैनपुर पुलिस ने साल भर पुरानी अपनी गलती सुधार ली. बच्चों ने वीडियो वायरल कर पिता की हत्या की जांच की मांग की. इस पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली. बच्चों ने अपनी मां और मामा पर ही हत्या का आरोप लगाया था. यह भी कहा था कि पुलिस उनके पिता की हत्या की रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है. बिथरी के गांव फरीदाबाद के मृतक भानुप्रताप जिला पंचायत के सफाई कर्मचारी थे. पिछले साल जुलाई में उसका शव ट्रांसपोर्टनगर चौकी के पास सड़क किनारे खाई में पड़ा मिला था. पास ही में उनकी बाइक भी पड़ी थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण साफ न होने पर उनका विसरा जांच के लिए भेजा गया था. इसकी रिपोर्ट में भानु प्रताप की मौत का कारण जहर को बताया गया.

इसे भी पढ़ें – आस्था अस्पताल के विरुद्ध मामला दर्ज, कोविड संक्रमितों से की थी अधिक वसूली

इसके बाद उनके घर वालों ने उनकी पत्नी और ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया था. उनका कहना था कि सरकारी नौकरी के लिए भानु प्रताप की हत्या की गई है. उन्होंने थाना बिथरी चैनपुर में तहरीर दी लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट नहीं दर्ज की. भानुप्रताप के घर वालों ने गुरुवार को फिर इसकी शिकायत एसएसपी ऑफिस में की. शुक्रवार सुबह भानु प्रताप के बच्चों आरती, आराधना और अभय ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया. इसमें उन्होंने अपनी मां और मामा पर पिता की हत्या करने का सीधा आरोप लगाया. बच्चों ने वीडियो में कहा कि उनके पिता की हत्या 15 लाख रुपए और सरकारी नौकरी के लिए की गई है. पुलिस इसकी रिपोर्ट तक दर्ज नहीं कर रही है. वीडियो वायरल होने के बाद शाम को पुलिस ने भानुप्रताप की हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली.

Read more – Cyclone Tauktae Updates: Specialized Diving Team from INS Makar and INS Tarasa To Augment SAR Operations