लखनऊ. यूपी के 9 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होंगे. चुनाव जीतने के लिए प्रत्याशी हर सियासी दांवपेच चल रहे हैं. शनिवार को बीजेपी प्रत्याशी रामवीर सिंह ठाकुर को मुस्लिम कार्यकर्ताओं ने मंच पर टोपी पहनाई. जो कि अब चर्चा का विषय बन गया है.

कुंदरकी में बीजेपी प्रत्याशी रामवीर सिंह ठाकुर बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चे के कार्यक्रम में पहुंचे. जहां उन्हें सऊदी अरब वाला रुमाल और टोपी पहनाई गई. इस दौरान सौकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम में मंच पर यूपी बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष बासित अली मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें- सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने शिव मंदिर में किया जलाभिषेक, मौलवी ने जारी किया फतवा, कहा- कलमा पढ़कर मांगें माफी

टोपी पहनने के बाद बीजेपी प्रत्याशी ने कार्यकर्ताओं से हाथ उठवाकर बीजेपी को वोट देने के लिए दिलाई. मुस्लिम विरोध वाली छवि की वजह से विपक्ष के निशाने पर रहने वाली बीजेपी के प्रत्याशी का ऐसा करना अब चर्चा का विषय बन गया है. अब सवाल खड़ा होता है कि क्या विपक्ष पर अल्पसंख्यक तुष्टिकरण का निशाना साधने वाली बीजेपी अब खुद भी उसी ट्रैक पर आ गई है?

इसे भी पढ़ें- सांसद तनुज पुनिया को बड़ी जिम्मेदारी: कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के बने प्रदेश अध्यक्ष, आदेश जारी