मुजफ्फरनगर. जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां 3 दोस्त बाइक से घर की ओर लौट रहे थे. तभी बाइक फिसली और सीधे पेड़ से जा टकराई. हादसे में 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं तीसरा गंभीर रूप से घायल हुआ है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.

इसे भी पढ़ें- ‘@#*&% को जूता-जूता मारूंगा…,’मंत्री OP राजभर ने खोया आपा, कमीशन की बात पर आखिर क्यों भड़क उठे नेता जी?

बता दें कि घटना भोपा थाना क्षेत्र के मोरना-भोझेरी मार्ग पर चचरोली गांव के पास घटी. जहां बारिश की वजह से सड़क गिली थी. उसकी वजह से बाइक फिसल गई और पेड़ से जा टकराई. टक्कर इतनी भयानक थी कि मौके पर ही 2 युवकों ने दम तोड़ दिया. एक गंभीर रूप से घायल हो गया.

इसे भी पढ़ें- ‘लगता है यमराज छुट्टी पर थे’… 70 फीट ऊंचे पुल से युवती ने गंगा नदी में लगाई छलांग, फिर जो हुआ…, देखें VIDEO

वहीं घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल सुमित को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज जारी है. घटना में मरने वालों की पहचान अंकित (27) और सर्वेश (22) के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों का पंचनामा कर पीएम करवाया और शव को परिजनों को सौंप दिया है.