मुजफ्फरनगर. जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है. ईंट भट्ठे पर दीवार गिरने से 2 मजदूरों की दबकर मौत हो गई है. घटना में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना के बाद इलाके में हड़कंम मच गया है. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पाताल पहुंचाया गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- ‘अगला चुनाव इस्लामाबाद से लड़ेंगे सपा मुखिया?’ अखिलेश यादव को लेकर ये बोल गए बीजेपी सांसद, बवाल मचना तय!

बता दें कि पूरी घटना चरथावल कोतवाली के मुजफ्फरनगर मार्ग में मौजूद AN भट्ठे की है. जहां पर कुछ मजदूर काम कर रहे थे. ईंट निकालने के दौरान अचानक दीवर भर-भराकर मजदूरों के ऊपर गिर गई. जिसमें दबकर रोहित और ईश्वर की जान चली गई है. वहीं घटना पर मुख्यमंत्री योगी संज्ञान लिया है.

इसे भी पढ़ें- जनता पूछ रही… हम जाएं तो जाएं कहां? महीनों बाद अपने संसदीय क्षेत्र में दौरे पर आते हैं राहुल गांधी, अब समस्याओं से जूझती जनता ने कर दी ये मांग…

सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश दिए हैं. साथ ही मुख्यमंत्री योगी ने घायलों के समुचित उपचार के भी दिए निर्देश दिए.