मुजफ्फरनगर. जिले में हैवानियत के बाद हत्या का खौफनाक मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने 6 साल की बच्ची को हवस का शिकार बनाया और फिर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- उम्र छोटी, कांड बड़ाः 13 साल के लड़के ने 5 साल की लड़की का किया रेप, जानिए कांड के पीछे की पूरी कहानी…

बता दें कि पूरा मामला मंसूरपुर थाना अंतर्गत एक गांव का है. जहां 40 साल के मनवीर ने बच्ची को चॉकलेट देने के बहाने अपने कमरे में बुलाया. उसके बाद बच्ची के साथ रेप किया. जब बच्ची ने दर्द की वजह से चीखना शुरू किया तो दरिंदे ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी.

इसे भी पढ़ें- कोई दंगाई नहीं बचेगा! संभल हिंसा में गोली चलाने वाले आरोपी को दिल्ली से घसीट लाई UP पुलिस, 12 बोर का देशी कट्टा और 2 जिंदा कारतूस किया बरामद

वहीं घटना के बाद पुलिस ने आरोपी मनवीर के खिलाफ मामला दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की. पुलिस जब उसके ठिकाने पर पहुंची तो उसने पुलिस वालों पर फायरिंग कर दी. इस दौरान पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आरोपी के पैर में गोली मारी. फिर उसे गिरफ्तार कर लिया.