मुजफ्फरनगर. साइबर अपराधी आम लोगों को चूना तो लगा ही रहे हैं, लेकिन अब सरकार को भी नहीं छोड़ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आय़ा है. जहां साइबर अपराधियों ने 48 फर्जी कंपनियां बनाकर 925 करोड़ के फर्जी जीएसटी बिल काट दिया. जिससे सरकार को 135 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ. मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें- किस काम का है कानून? स्कूल से लौट रही 5वीं की छात्रा की किडनैपिंग, फिर होटल में जाकर किया गैंगरेप, खाक छान रहे कानून के रखवाले!

बता दें कि 48 फर्जी कंपनियां बनाकर 925 करोड़ के फर्जी जीएसटी बिल काटकर सरकार को 135 करोड़ रुपये के राजस्व का चूना तो लगाया ही है. साथ ही गिरोह ने हवाला के जरिए 1 करोड़ 90 लाख रुपये का लेन-देन भी किया. पुलिस ने फर्जी जीएसटी बिल के आदान प्रदान के स्क्रीनशॉट, 2 पेन कार्ड, 3 कॉपियां, आठ मोबाइल और 20 सिम बरामद किया है.

इसे भी पढ़ें- पुरानी रंजिश में मौत का खेलः आधी रात घर में घुसा पड़ोसी, बीवी-बच्चों के साथ सो रहा था युवक, फिर जो किया जानकर कांप जाएगी रूह…

पुलिस ने रतनपुरी, खतौली, बुढ़ाना के रहने वाले मास्टरमाइंड सहित सात आरोपी गिरफ्तार किया हैं. पकड़े गए आरोपियों में एक कंप्यूटर साइंस से बीटेक है. साइबर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक