मुजफ्फरनगर. भीम आर्फी चीफ और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद पर प्रयागराज में अपने समर्थकों से दंगा भड़काने का आरोप है. इन सबके बीच पत्रकारों से मुखातिब हुए. इस दौरान पत्रकार ने मुख्यमंत्री के हवाले से सवाल पूछा कि क्या नुकसान की भरपाई चंद्रशेखर के खाते से की जाएगी. ये सुनते ही सांसद भड़क उठे. सख्त लजहे में उन्होंने कहा, CM ने मेरा नाम लिया है तो बताओ, वर्ना तुम्हारे खिलाफ एफआईआर कर दूंगा.
इसे भी पढ़ें- योगी जी आपको पता है कि नहीं..! आपके ही विभाग में चल रहा बड़ा खेला, दलित-पिछड़े अधिकारियों का मारा जा रहा हक, ऐसे ही होगा सबका साथ, सबका विकास?
आगे चंद्रशेखर आजाद रावण ने कहा, मेरे ऊपर पहले भी हाथरस कांड में 100 करोड़ की फंडिंग और नक्सली गतिविधियों जैसे आरोप लग चुके हैं और 16 महीने जेल जा चुका हूं. मैं अपने लोगों के लिए सब कुछ देने को तैयार हूं, लेकिन बिना आधार के आरोप नहीं सहूंगा.
दरअसल, कौशांबी और करछना में हाल में हुई घटनाओं के बाद रविवार को पीड़ित परिवारों से मुलाकात करने के लिए जा रहे थे. इस दौरान उन्हें रोक लिया गया था. उसके बाद वे अपने समर्थकों के साथ सर्किट हाउस में ही धरने पर बैठ गए थे. प्रयागराज में उन्हें नजरबंद कर लिया गया था. जिसके प्रयागराज के करछना में चंद्रशेखर आजाद के तथाकथित समर्थकों ने जमकर उपद्रव मचाया था. भडेवरा बाजार में भीड़ ने पुलिस और पब्लिक की गाड़ियां तोड़ने के साथ ही ईंट-पत्थर चलाकर आम लोगों को भी घायल किया था. हाउस अरेस्ट के विरोध में चंद्रशेखर के तथाकथित समर्थकों ने करछना इलाके में सड़क पर ये हंगामा किया था. जानकारी के मुातबिक पुलिस की 5 गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई है. वहीं बस समेत 7 प्राइवेट गाड़ियों को भी तोड़ा गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें