मुजफ्फरनगर. एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक तेज रफ्तार सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी. हादसा इतना भयानक था कि एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई. वहीं घटना में एक गंभीर रूप से घायल हुआ है. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया और मृतकों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया. घटना पर सीएम योगी ने भी संवेदना प्रकट की है. उन्होंने घायल युवक के बेहतर इलाज के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश हैं.

इसे भी पढ़ें- UP में इलाज नहीं बंट रही ‘मौत’! सास का इलाज के लिए अस्पताल पहुंची थी बहू, हुआ कुछ ऐसा कि चली गई जान, आखिर कब जागेगा ‘बेहोश सिस्टम’?

बता दें कि घटना पानीपत-खटीमा हाईवे के बघरा बाईपास पर उस वक्त घटी, जब हरियाणा का एक परिवार कार में सवार होकर हरिद्वार अस्थियां लेकर जा रहा था. इसी दौरान कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़ी ट्रक से जा भिड़ी. हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए. मौके पर चीख-पुकार मच गई. हादसा होता देख राहगीर मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी दी. घटना में 6 लोगों की जान चली गई. वहीं एक घायल हुआ.

इसे भी पढ़ें- बरेली, बवाल, और बंदिशेंः सांसद इमरान मसूद और सपा MLC शाहनवाज खान किए गए हाउस अरेस्ट, घर के बाहर भारी संख्या में पुलिस तैनात

जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. घटना की जांच की जा रही है. प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह कार की तेज रफ्तार बताई जा रही है. वहीं घटना में मरने वालों की पहचान पीयूष, मोहिनी, अंजू, विक्की, राजेंद्र और शिवा के रूप में हुई है.

देखें वीडियो-