मुजफ्फरनगर. यूपी पुलिस आए दिन अपने कारनामों के लेकर चर्चा में रहती है. ऐसे एक बार फिर से चर्चाओं में आ गई है. हुआ कुछ ऐसा कि पुलिस ने एक स्कूटी का 20 लाख 74 हजार रुपये का चालान काट दिया. जो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. चालान वायरल हुआ तो यूपी पुलिस के अधिकारियों की नींद टूटी और कह दिया कि गलती से मिस्टेक हो गई.

इसे भी पढे़ं- ‘मेरे फोटो को सीने से यार…’, सिपाही ने बार-बालाओं के साथ लगाए ठुमके, लुटाए पैसे, VIDEO वायरल

बता दें कि पूरा मामला नई मंडी कोतवाली क्षेत्र स्थित गांधी कॉलोनी चौकी का है. जहां 4 नवंबर को अनमोल सिंघल नाम का युवक स्कूटी से सवार होकर कहीं जा रहा था, जिसका ट्रैफिक पुलिस ने 20 लाख 74 हजार रुपये का चालान किया. इतना ही नहीं पुलिस ने हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी का कागज न होने का कारण बताकर गाड़ी सीज भी कर ली थी.

इसे भी पढ़ें- दिल में दर्द, आंखों में आंसू और… युवक ने आपबीती बयां कर आत्महत्या करने की कही बात, VIDEO वायरल

वहीं गाड़ी सीज होने के बाद युवक ने लाखों के चालान की फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर दी. जैसे ही चालान वायरल हुआ, यूपी पुलिस के जिम्मेदारों की नींद खुली औऱ 20 लाख 74 हजार के चालान को तुरंत 4 हजार कर दिया और सफाई पेश की. अधिकारियों ने कहा कि 207 एमवी एक्ट की धारा के तहत कार्रवाई की गई थी, जिस पुलिस वाले ने कार्रवाई की थी वह 207 एमवी भरना भूल, जिसकी वजह से गलती हुई.