मुजफ्फरनगर. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रामपुर तिराहा स्थित स्मारक पर पहुंचकर उत्तराखंड आंदोलन के बलिदानियों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान सीएम धामी ने लव, लैंड और थूक जिहाद पर सख्त फैसला लेने की बात कही. उन्होंने बताया अब तक उनकी सरकार ने 9000 एकड़ से ज्यादा जमीन मुक्त कराई है. अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया है.
इसे भी पढ़ें- PDA देख रहा है भाजपा’राज’ में किस तरह से…अखिलेश यादव का सरकार पर हमला, सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए कह दी बड़ी बात
आगे सीएम धामी ने कहा, हमारी सरकार ने दंगाइयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है. दंगा में जो भी नुकसान हुआ दंगाइयों से उसकी भरपाई की जा रही है. साथ ही यह भी कहा कि प्रदेश की संस्कृति को बचाने के लिए अवैध मजार और मस्जिद ध्वस्त करने का भी काम किया गया है.
इसे भी पढ़ें- हर दिन उलझ रही पत्रकार राजीव की मौत की मिस्ट्री, शव मिलने के बाद परिवार के मन में उठ रहे सवाल
आगे सीएम धामी ने ये भी कहा कि प्रदेश में मदरसा बोर्ड को खत्म करने का काम किया जा रहा है. अब तक ढाई सौ मदरसे बंद करने का काम किया गया है. प्रदेश में अब केवल वही मदरसे संचालित किए जाएंगे, जिनमें 2026 जुलाई से स्कूली पाठ्यक्रम पढ़ाए जाएंगे. उत्तराखंड आंदोलन के बलिदानियों और उनके स्वजन को जब तक इंसाफ नहीं मिलता चैन से नहीं बैठेंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें