मुजफ्फरनगर. BJP के पूर्व विधायक विक्रम सैनी से विवादित बयान दिया है. उन्होंने दुकानदारों को सलाह देते हुए कहा कि अपनी दुकानों पर मुल्लाओं को मत रखो, 10 हजार की बजाय 15 में हिन्दू लड़कों को रखो. अपनी दुकान पर फावड़े के डंडे रखो, चार-चार और दो पेटियों में पत्थर भरकर रखो.

दरअसल, विक्रम सैनी ने एक कार्यक्रम में यह बयान दिया है. उन्होंने आगे कहा कि कोई एक पत्थर मारे तो बदले में 10 मारो. वक्फ का नाम कोई ले तो लठ लेकर खड़े हो जाओ. मुसलमानों का पाकिस्तान और हिंदुओं का हिंदुस्तान है. ऐसे में अगर कोई वक्फ का नाम लेकर आए तो तुम डंडा लेकर खड़े हो जाओ.

इसे भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल को तगड़ा झटका: पूर्व सांसद ने पार्टी से तोड़ा नाता, अपना दल बनाने का किया ऐलान

पूर्व विधायक ने कहा कि भाषण देने वाला मैं पतला सा जरूर हूं, लेकिन थप्पड़ मारने की हिम्मत रखता हूं. उन्होंने मुसलमानों को इंडायरेक्त तौर पर निशाना साधते हुए कहा कि आप अब्दुल को खाना लेने के लिए भेजते हैं तो वह आपकी बहन बेटियों को ताकता है.

इसे भी पढ़ें- ‘भगवान हैं मुलायम सिंह यादव’, महाकुंभ में सपा नेताओं ने पूर्व CM की मूर्ति लगाकर दिया बड़ा बयान, साधु-संत और BJP नेता ने विरोध करते हुए कही ये बात…

बता दें कि BJP के पूर्व विधायक विक्रम सैनी के इस बयान ने राजनीतिक और सामाजिक हलकों में नई बहस छेड़ दी है.