मुजफ्फरनगर. वो कहते हैं न प्यार एक ऐसा एहसास है, जो कभी भी और किसी से भी, किसी भी उम्र में हो सकता है. प्यार करने की कोई सीमा नहीं होती. ऐसा ही एक अनोखा मामला सामने आया है. जहां 3 बच्चों की मां दूध वाले से इश्क लड़ा बैठी. प्यार ऐसा कि वह अपने पति और बच्चों को छोड़कर दूध वाले के साथ फरार हो गई. वहीं जब मामला पुलिस के पास पहुंचा तो वहां उसने पति पर मारपीट का आरोप लगाया.

इसे भी पढ़ें- ‘साहब…आत्महत्या के आलावा कोई रास्ता नहीं’, SSB जवान का छलका दर्द, बोला- देश के खातिर खाई गोली, यहां खा रहा दर-दर की ठोकरें, ये है पूरा मामला…

बता दें कि पूरा मामला मवाना के एक मोहल्ला का है. जहां 11 साल पहले मुजफ्फरनगर के शेरपुर की रहने वाली एक युवती की शादी एक शख्स से हुई थी. उसके 3 बच्चे हैं. जिसे दूध बेचने वाले से प्यार हो गया. दूध वाला उनके घर पर भी दूध देने आता था. इसी दौरान दोनों की नजदिकियां बढ़ी और प्यार में बदल गई. प्यार ऐसा कि महिला घर छोड़कर उसके साथ फरार हो गई. वहीं घटना के बाद पति ने मामले की शिकायत मवाना थाने पहुंचकर की. जिसके बाद महिला भी अपने आशिक के साथ थाने आई.

इसे भी पढ़ें- यूपी में पुलिस का खौफ खत्म : चौकी से कुछ ही दूरी पर युवक की दौड़ा-दौड़ाकर हत्या, अखिलेश ने पूछा- सरकार की तरफ से कोई बयान आएगा क्या ?

महिला ने थाने पहुंचकर बताया कि पति शराब पीकर आए दिन उसके साथ मारपीट करता है. इस दौरान पुलिस ने पति और पीड़ित महिला को समझाने की लाख कोशिश की, लेकिन महिला मानने को तैयार नहीं हुई. महिला बार-बार कह रही थी कि वह अपने आशिक के साथ ही रहेगी. साथ ही यह भी बताया कि दोनों ने शादी कर ली है. उसके बाद पुलिस ने महिला को उसके आशिक के साथ घर भेज दिय़ा.