मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में जन आक्रोश रैली के दौरान हंगामा हो गया था. रैली के दौरान कुछ लोगों ने किसान नेता राकेश टिकैत पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया था. हमलावरों ने किसान नेता के सिर पर वार किया था. इस दौरान टिकैत की पगड़ी भी गिर गई थी. पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया है. वहीं 100 से ज्यादा लोगों पर पुलिस नजर बनाए हुए है. वायरल वीडियो के जरिए आरोपियों की पहचान की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- ‘बाबा’ का सिस्टम बीमार है…जिला अस्पताल में मरीज को नहीं मिली व्हीलचेयर, खोखले साबित हो रहे दावे, क्या यही आपका विकास है योगी जी?
रैली में पहुंचे टिकैत का विरोध
हिंदू संगठनों ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में रैली आयोजित की थी. इस दौरान आस-पास के बाजार पूरी तरह से बंद रहे और बड़ी संख्या में कई लोग सिविल लाइन थाना क्षेत्र के टाउन हॉल ग्राउंड में जुटे हुए थे. इसी दौरान रैली में पहुंचे किसान नेता टिकैत का कुछ लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया.
इसे भी पढ़ें- योगी’राज’ में कानून है या ‘जंगलराज’! बीच सड़क सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले को करणी सेना ने रोका, फिर जो किया…
रैली में मौजूद लोगों ने टिकैत का विरोध किया और देखते ही देखते मामला हाथापाई और लाठीचार्ज तक पहुंच गया. इस दौरान धक्का-मुक्की हुई और राकेश टिकैत नीचे गिरते-गिरते बचे. मौके पर मौजूद उनके समर्थकों ने किसान नेता को संभाला. घटना के बाद मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है. टिकैत पर हुए हमले के चलते मौहल तनावपूर्ण हो गया है. कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें