Exciting Love Story : यूपी के मुजफ्फरनगर से एक अजब गजब मामला सामने आया है. जहां एक पिता ने अपनी बेटी की शादी के लिए दूल्हा पसंद किया. शादी फाइनल हो गई. लड़की-लड़का दोनों आपस में बातचीत भी करने लगे. लेकिन कुछ दिनों बाद युवती के पिता की लड़के के पिता से अनबन हो गई, जिसके चलते उन्होंने रिश्ता तोड़ दिया. हालांकि शादी तो युवती के पिता ने तोड़ दिया, लेकिन कहानी में नया ट्विस्ट आ गया.

बताया जा रहा है कि बेटी तो होने वाले दूल्हे को पहले ही दिल दे चुकी थी. ऐसे वह किसी और शादी नहीं करना चाहती थी. युवती और युवक दोनों एक दूसरे को पति-पत्नी मान चुके थे. फिर क्या था… दोनों थाने पहुंचे और पुलिस से मदद मांगी.

दरअसल, पूरा मामला शाहपुर के मंसूरपुर थाना क्षेत्र का है. यहां पुरबालियान निवासी रोहताश पाल की बेटी साक्षी की शादी कस्बा के रहने वाले राजेश के पुत्र अंकित के साथ करीब 3 महीने पहले तय हुई थी. कुछ दिन पहले युवक व युवती के परिजनों में किसी बात को लेकर अनबन हो गई और दोनों का रिश्ता टूट गया.

दोनों को हो गया एक-दूसरे से प्रेम

रिश्ता होने के बाद युवक व युवती मोबाइल फोन पर आपस में बात करने लगे थे, जिससे दोनों में प्रेम हो गया था. सोमवार की देर शाम साक्षी अपने घर से कस्बा पुलिस चौकी पर पहुंची और उसने पुलिस से अंकित के साथ शादी करने की जिद की.

शादी पर अड़ी रही बेटी

पुलिस ने युवती के परिजनों को बुलाया और साक्षी की जिद के बारे में बताया. शुरुआत में तो युवती के परिजन शादी करने को तैयार नहीं हुए और उन्होंने युवती को काफी समझाया, लेकिन युवती ने उनकी एक न सुनी और अंकित से ही शादी करने की जिद पर अड़ी रही.

थाने में हुई दोनों की शादी

पुलिस ने मसले में सामाजिक लोगों की मदद ली. समाजसेवियों ने दोनों के परिजनों से बातचीत की. जिसके बाद दोनों पक्ष ने सहमति जताते हुए देर रात कस्बा पुलिस चौकी में युवक और युवती ने एक दूसरे के गले में वरमाला डालकर शादी कर ली.