मुजफ्फरनगर. अब तक लोगों को अपने लिए मन्नत मांगते देखा है. मन्नत पूरी हो, इसके लोग कड़ी यात्रा या विशेष पूजा करते हैं. लेकिन एक पावरलिफ्टर ने सीएम योगी को प्रधानमंत्री बनाने की मन्नत मांगी है, जिसके लिए वह अब तक की सबसे भारी कांवड़ लेकर 1 महीने से यात्रा कर रहा है. जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
इसे भी पढ़ें- ‘धरती के भगवान’ का शैतानी रूप..! दुधमुहे को बचाने पिता ने बेचे गहने, जमीन रखी गिरवी, फिर थमा दी लाश, जानिए 22 दिनों तक कैसे चला वसूली का खेल…
बता दें कि हम बात कर रहे हैं मेरठ के मटौर गांव के रहने वाले नेशनल पावरलिफ्टर आदेश मटोरिया की, जो सीएम योगी को प्रधानमंत्री बनना देखना चाहते हैं. जिसके लिए उन्होंने मन्नत मांगी है. उनकी मन्नत पूरी हो, उसके लिए वे एक महीने से पैदल यात्रा कर रहे हैं. आदेश मटोरिया अब तक की सबसे भारी कांवड़ लेकर यात्रा कर रहे हैं. वे रोज 4 किलोमीटर कांवड़ को लेकर चलते हैं.
इसे भी पढ़ें- गलती किसी और की, भुगते कोई और..! पार्षद के खिलाफ FIR लिखना थाना प्रभारी को पड़ा महंगा, डिप्टी CM का फोन और हो गया लाइन हाजिर, जानिए पूरा माजरा…
आदेश मटोरिया की कड़ी तपस्या और उनकी ये मन्नत लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. आदेश मटोरिया का कहना है कि देश को ऐसा नेता मिलना चाहिए, जो निडर हो. साथ ही सनातन संस्कृति की रक्षा भी करे और ऐसे नेता सीएम योगी ही हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक