मुजफ्फरनगर. भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता किसान नेता राकेश टिकैत को जान से मारने की धमकी मिली है. हमलावर ने तेजाब से हमला करने की चेतावनी दी है. इसके बाद राकेश टिकैत ने मामले की शिकायत एसपी से की है. पुलिस कॉल डिटेल के आधार पर आरोपी की तलाश में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- एक झटके में 4 जिंदगी तबाहः खड़े ट्रक में जा घुसी कार, मौके पर ही चार लोगों की मौत, जानिए कहां हुआ हादसा
बता दें कि धमकी देने वाले ने ओमपाल पवार निवासी सुनहेडा अपना नाम बताया है. वहीं राकेश टिकैत ने आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसे लोग IT सेल के भी होते हैं. इतना ही पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा, कुछ मामलों में पुलिस कार्रवाई करती है और कुछ में ढिलाई बरतती है.
इसे भी पढ़ें- ‘ज्ञानवापी एक ढांचा मात्र नहीं, बल्कि’… CM योगी ने मस्जिद को लेकर फिर से कही बड़ी बात
भाकियू के जिला प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि चौधरी राकेश टिकैत को 19 सितंबर की रात एक अज्ञात नंबर से कॉल आया था. कॉल करने वाले ने राकेश टिकैत को पंचायत में शामिल होने पर जान से मारने की धमकी दी. इतना ही नहीं गाली-गलौज भी किया. इससे पहले भी इस नंबर से धमकी भरा कॉल आ चुका है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक