मुज़फ्फरनगर. जिले से हत्या की एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां कलयुगी बेटे ने अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया. हत्या की वजह शराब पीने से मना करने को बताया जा रहा है. घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. फरार आरोपी की तलाश की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- साहब…बेटा मेरी हत्या कर सकता है! थाने पहुंचकर बुजुर्ग ने की शिकायत, पुलिस को बताई चौंका देने वाली वजह

बता दें कि पूरी घटना अरोड़ा गांव की है. जहां सुंदर पाल ने अपने बेटे को शराब पीने के लिए मना किया. जिसके बाद बाप-बेटे के बीच कहासुनी हो गई. जिसके बाद बेटे ने आपा खो दिया और घर में रखे लोहे की तवा से पिता पर हमला कर दिया. घटना में पिता की मौत हो गई. वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.

इसे भी पढ़ें- UP पुलिस का ‘खलनायक’ दरोगा: खाकी वाले ने श्रद्धालु को जड़ा तमाचा, VIDEO में देखें ‘बाबा’ के जीरो टॉलरेंस नीति की हकीकत

वहीं चीखने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पहुंचे तो लोगों ने सुंदर पाल को खून से लथपथ मृत अवस्था में पाया. जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने उसके ठिकानों पर दबिश दी जा रही है.