मुजफ्फरनगर. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. तेज रफ्तार बाइकों के बीच जोरदार भिडंत हुई है. घटना इतनी भयानक थी कि मां-बेटे समेत 3 लोगों की जान चली गई. वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.
इसे भी पढ़ें- बाप, बेटा, दोस्त और ‘जहर’ का कारोबारः 5 फर्मों में छापामार कार्रवाई, 7.5 करोड़ की नशीली और एक्सपायरी दवा जब्त, 5 गोदाम सील
बता दें कि घटना बुढ़ाना रोड के तावली गांव के पास घटी है. 2 बाइकें विपरीत दिशा से आ रही थी. इस दौरान दोनों बाइकों ने ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी. तभी दोनों बाइकों के बीच भिड़ंत हो गई. हादसा इतना भयानक था कि दोनों वाहन के परखच्चे उड़ गए. वहीं घटना में मां-बेटे और एक युवक की मौके पर ही जान चली गई. 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए. हादसा होता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी.
इसे भी पढ़ें- अब भी धमाके का खौफ! दिल्ली जाने से कतरा रहे लोग, 16 हजार से अधिक लोगों ने टिकट कराई कैंसिल
जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को इलाज के अस्पताल भिजवाया. दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है. पुलिस ने तीन लोगों के शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा है. मृतकों की पहचान रुखसाना (40) बेटा परवेज (20) और देवा (19) के रूप में हुई है. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

