मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक महिला ने अपने प्रेमी पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया। पीड़िता ने बताया कि पति की मौत के बाद उसका संपर्क गैर सम्प्रदाय के युवक से हुआ था। जिसके बाद उसने अपना और बच्चों का धर्म परिवर्तन करवाया। 8 साल तक लिव इन में रखकर आरोपी ने बलात्कार किया। साथ ही जेठ और अन्य लोगों ने भी रेप किया। SSP ऑफिस में न्याय की गुहार लगाई, जिसके बाद इस पूरे मामले की जांच में पुलिस जुट गई है।
पति की मौत के बाद वसीम से हुई थी मुलाकात
दरअसल, पुरकाजी की निवासी कोमल उर्फ आयशा के मुताबिक 2014 में पति की मौत के बाद बच्चों का पालन-पोषण नहीं कर पा रही थी। इस दौरान उसकी मुलाकात वसीम नाम के शख्स से हुई। युवक ने शादी करने का वादा कर धर्म परिवर्तन कराया। साथ ही बच्चों का भी धर्म बदलवा दिया। पीड़िता ने अपना घर बेचकर सारे पैसे उसे दे दिए।
लिव इन में जबरन किया बलात्कार
महिला ने यह भी आरोप लगाया कि कई सालों तक लिव इन में रखने के दौरान जबरन उसका बलात्कार किया गया। बच्चों को मारने की धमकी भी दी गई। वसीम, आयशा बनी कोमल पर वैश्यावृत्ति कराने का दबाव बनाता रहा। मना करने पर मारपीट की। वसीम के साथ ही उसके जेठ नसीम, सलीम, शमीम और मुन्तजिर ने भी उसका रेप किया।
SSP ऑफिस में की शिकायत
पीड़िता के मुताबिक, उसके साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। जब वह शिकायत लेकर थाने पहुंची तो पुलिस ने भी कोई सुनवाई नहीं की। जिसके बाद एसएसपी ऑफिस पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एसएसपी ने महिला की फरियाद सुनकर टीम को साथ में भेज दिया है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक