मुजफ्फरनगर. एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक युवक को चोर समझकर लोगों ने इस कदर पीटा कि उसकी मौत हो गई. इतना ही नहीं हैवानियत का वीडियो भी सामने आया है. जो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना को देखते हुए इलाके में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है.

इसे भी पढ़ें- भाजपा’राज’ में बेटियों के बुरे दिन! सड़क किनारे भीख मांगकर गुजारा करने वाली किशोरी से रेप, हैवानियत जानकर कांप जाएगी रूह

बता दें कि पूरा मामला कस्बा बुढ़ाना के मोहल्ला पछाला का है. राखी की छुट्टी पर 23 वर्षीय युवक मोनू अपने घर आया था. मोनू सोमवार को नशे की हालत में एक घर के खड़ा था. इस दौरान मोनू को मोहल्ले के लोगों ने चोर समझकर पकड़ लिया और उसकी लाठी-डंडे से बेरहमी से पिटाई कर दी. हालांकि, मोनू ने भीड़ को लाख समझाने की कोशिश की, लेकिन किसी ने उसकी एक न सुनी.

इसे भी पढ़ें- बाप, बेटियां और मौत का खेलः युवक ने पहले 2 बेटियों को यमुना नदी में फेंका, फिर खुद भी लगा दी छलांग, पूरा मामला जानकर रह जाएंगे हैरान

वायरल वीडियो में लोग मोनू को पीटते नजर आ रहे हैं. मोनू लोगों से कहता नजर आ रहा है कि मैं चोर नहीं हूं. उसके बाद भी लोगों को उस पर रहम नहीं आया. जब वह गंभीर रूप से घायल हो गया तो भीड़ ने उसे छोड़ दिया. उसके बाद मोनू जैसे-तैसे अपने घर पहुंचा. घर पहुंचने के कुछ घंटे बाद मोनू की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक मोनू के भाई का कहना है कि उसके भाई को चोर समझकर बुरी तरह पीटा गया. उसके शरीर में जख्म के निशान थे. उन्हें न्याय चाहिए. हत्या करने वालों के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है.