कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में इंस्टाग्राम फ्रेंड संग रह रही विवाहिता मानसी (21) की हत्या के मामले मे उस समय नया मोड़ आ गया जब मौत से पहले अस्पताल मे एडमिट मानसी की एक वीडियो सामने आई जिसमे वह कहा रही मेरी मौत के बाद मेरे बॉयफ्रेंड मनीष यादव को परेशान न किया जाये। वह पति का घर छोड़कर 6 माह से बॉयफ्रेंड के घर रही थी।
प्राइवेट पार्ट मे मिले थे कपडे के टुकड़े
यह पूरा मामला जिले के बिधनू थाना क्षेत्र का है। जहां जगदीशपुर गांव में संदिग्ध परिस्थितियो में मानसी नाम की युवत की मौत हो गई था। मृतका के माता पिता ने उसके साथ रहे प्रेमी युवक मनीष यादव गंभीर आरोप लगाए। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करके फरार युवक की तलाश शुरू कर दी। बता दें कि मानसी की मौत जहर खाने से हुई थी। उसके प्राइवेट पार्ट मे कपड़ा भरा मिला था।
READ MORE: भाभी की खौफनाक साजिश! ननद के आंखों में बांधी पट्टी, सिर पर चाकू-तवे से किए 50 वार, हालत गंभीर
तीन साल पहले हुई थी शादी
परिजनों ने बताया कि मानसी की शादी तकरीबन तीन साल पहले कानपुर जिले के एक गांव में हुई थी। बीते कुछ महीनों से वह पति के साथ छोड़कर प्रेमी मनीष के साथ जगदीशपुर गांव में रह रही थी। छानबीन के दौरान पता चला कि करीब छह महीने पहले वह मायके आई थी और उसी दौरान युवक के साथ चली गई थी। परिनजों ने इस संबंध में गुमशुदगी की भी रिपोर्ट दर्ज कराई थी लेकिन बाद में युवती ने पुलिस को बताया कि वह अपनी मर्जी से प्रेमी के साथ रह रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें



