कानपुर। पहलगाम आतंकी हमले के 15वें दिन भारत ने पाकिस्तान (Pakistan) और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। इस ऑपरेशन को ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) नाम दिया है। भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने पाकिस्तान में आतंकी तंत्र को हिला कर रख दिया है। इसी बीच पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए शुभम द्विवेदी की पत्नी और पिता ने एक भावुक प्रतिक्रिया दी है।
देश की सशक्त सेनाओं को मैं नमन करता हूं
शुभम द्विवेदी के पिता संजय ने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor ) को लेकर कहा कि उस दिन से मैं सरकार से कार्रवाई की मांग कर रहा था। उन्होंने आतंक के आकाओं को नष्ट करने की आवश्यकता जताई और कहा कि पीएम मोदी ने पूरी देश की जनभावना का सम्मान किया। संजय द्विवेदी ने पीएम मोदी के साहसपूर्ण फैसले की सराहना करते हुए कहा कि देश की सशक्त सेनाओं को मैं नमन करता हूं।
READ MORE : सीएम योगी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर कुछ इस अंदाज में किया पोस्ट, पढ़कर खून में उबाल आ जाएगा, जानें मायावती-अखिलेश और विपक्ष ने इस पर क्या कहा
मेरे पति की मौत का बदला लिया
शुभम की पत्नी ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी का बहुत धन्यवाद करती हूं। उन्होंने मेरे पति की मौत का बदला लिया। जिस तरह से पाकिस्तान को जवाब दिया गया है, उसने हमारा भरोसा और भी मजबूत कर दिया है। यह मेरे पति को सच्ची श्रद्धांजलि है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें