फिरोजाबाद. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए दो चरण की वोटिंग हो चुकी है और अभी पांच अहम दौर बाकी हैं. ऐसे में नेताओं की बयानबाजी भी लगातार धार पकड़ती जा रही है. ऐसे में एक बार फिर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए सपा की जीत का दावा किया है. बता दें कि अखिलेश यादव आज फिरोजाबाद में हैं. अखिलेश यादव ने सबसे पहले नसीरपुर में सपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि पहले और दूसरे चरण में सपा ने शतक लगा दिया है. रही बची कसर तीसरा चरण पूरा कर देगा. सातवें चरण में भाजपा के बूथों पर भूत नाचेंगे.

अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के लोग रेलगाड़ी बेच रहे हैं. रेलवे की जमीन बेची जा रही है. यह लोग जातिगत जनगणना नहीं करा रहे हैं. भाजपा ने पिछड़े और अति पिछड़ों दलितों का अपमान किया है. इस चुनाव में सम्मान बचाना है. साथ ही अखिलेश यादव ने कहा कि सपा सरकार आते ही जातिगत जनगणना कराएंगे. 300 यूनिट बिजली फ्री देंगे. किसानों को लोन फ्री रहेंगे. आलू के लिए विशेष पैकेज देकर किसानों की मदद देनी होगी तो वह भी सपा सरकार कार्य करेगी.

इसे भी पढ़ें – अखिलेश यादव बोले- लखीमपुर खीरी के आरोपियों को वापस जेल में डालूंगा

अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सड़कें भी समाजवादियों ने बनाई हैं. उन सड़कों पर आज हवाई जहाज उतर रहे हैं. यह लोग कह रहे हैं गुंडा अपराधी माफिया. जरा गौर से देखो कौन लोग अपराधी दिखते हैं और यह लोग माफिया दिखते हैं. जिन्हें कानून से नहीं चलना है, वह समाजवादी पार्टी को वोट ना दें. समाजवादी सरकार ने 100 नंबर चलाई ताकि किसी को थाने जाने की जरूरत ना पड़े. भाजपा सरकार ने 112 करके पुलिस को कबाड़ा बना दिया.