विक्रम मिश्र, लखनऊ. मछलीशहर के नगर पंचायत अध्यक्ष संजय जायसवाल को हाईकोर्ट से लौटते ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनके खिलाफ कोतवाली पुलिस ने 11 सितंबर को कूटरचित दस्तावेज तैयार और धोखाधड़ी कर ट्रेलर बेचने के आरोप में केस दर्ज किया था. इसी मामले में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.
शादी गंज निवासी नगर पंचायत अध्यक्ष के छोटे भाई अनुराग जायसवाल ने जुलाई माह में संयुक्त गृह सचिव (पुलिस) को प्रार्थना पत्र लिखा था कि उन्होंने अपने बड़े भाई नगर पंचायत अध्यक्ष संजय जायसवाल द्वारा संचालित एसके पीके रोडलाइंस ट्रांसपोर्ट कंपनी में अपनी 13 ट्रेलर लगवाया था. आरोप है कि उन्होंने छलपूर्वक बेईमानी से अनिधिकृत रूप से लाभ लेने के उद्देश्य से सभी वाहन अपने कब्जे में ले लिया. उसके बाद बिना अनुमति के और बिना बैंक की एनोसी जारी किए फर्जी और कूटरचित कागजात तैयार कर जालसाजी पूर्वक षड्यंत्र करके बेच दिया.
इसे भी पढ़ें- BEAKING: डॉ. रतन पाल सिंह बने परिवार कल्याण के DG, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया आदेश
मामले में संयुक्त गृह सचिव (पुलिस) ने मामले की जांच क्षेत्राधिकारी को दी थी. जांच के बाद कोतवाली पुलिस ने 11 सितंबर को मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई थी. केस दर्ज होने के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष ने गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट से स्थगन आदेश लिया था. स्थगन आदेश की अवधि मंगलवार को समाप्त होने पर आगे बढ़ाने के लिए हाई कोर्ट गए थे. लेकिन किसी कारणवश स्थगन आदेश नहीं मिला. जिसके बाद वहां से लौटते समय कुंवरपुर टोल प्लाजा के पास से पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने गिरफ्तारी किए जाने की पुष्टि की है.
इसे भी पढ़ें- UP RO-ARO and PCS Pre Exam Date: भर्ती परीक्षा की नई तारीख आई सामने, इस दिन होगा एग्जाम
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक