नगीना. भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद रावण पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाने वाली डॉ. रोहिणी घावरी ने एक बार फिर ट्वीट कर नगीना सांसद पर निशाना साधा है. रोहिणी घावरी चंद्रशेखर आजाद रावण पर धोखबाजी का आरोप लगाया है. साथ ही एक फोटो शेयर कर सही एविडेंस देने की बात भी कही. उन्होंने साफ कहा कि वे कोई झूठ नहीं बोल रही.

इसे भी पढ़ें- यही हश्र दंगाइयों का! बरेली बवाल में शामिल 2 आरोपियों का एनकाउंटर कर पुलिस ने किया गिरफ्तार, लूटे गए हथियार भी बरामद

रोहिणी घावरी ने कहा, ऐसी कोई जगह नहीं थी जहां मैंने ईमानदारी से साथ नहीं निभाया. बस फर्क इतना है, पहले वो संघर्ष कर रहे थे अब वो सफल हैं. पूरी पार्टी संगठन के फैसले सिर्फ हम दोनों मिलकर लेते, किसी को कोई खबर नहीं होती. मुझे कहा पता था, जिसको बनाने में इतनी मेहनत कर रही हूं वही धोखेबाज निकलेगा! संघर्ष कर रहा चंद्रशेखर ही ठीक था. सफल चंद्रशेखर इतना बुरा होगा मैंने सोचा नहीं था. मैंने आज तक कुछ भी फेक एविडेंस नहीं दिखाया ना कभी कोई झूठ बोलती.

इसे भी पढ़ें- सत्ता के नशे में नेता जी! समस्या लेकर सांसद विजय दुबे मिलने पहुंचे लोग, प्रतिनिधि ने बेइज्जत कर दरवाजे से किया बाहर, यही होगा भाजपा’राज’ में?

जाटव समाज उसे बचा रहा है

रोहिणी घावरी ने अपने एक और पोस्ट में लिखा था कि उसे दो वजह से फ़ायदा हो रहा है. पहला पुरुष होने पर दूसरा जाटव समाज का नेता होने पर. उसका समाज एक चरित्रहीन को अपना नेता मानता है, इसलिए बचा रहे हैं उसे. मुझे दो वजह से नुकसान हो रहा है एक लड़की होने पर, दूसरा वाल्मीकि समाज की बेटी होने पर. जिसका समाज अभी भी जागरुक नहीं है. लड़ना नहीं जानता, इसलिए मैं अकेले ही इस लड़ाई को लड़ती रहूंगी.